सहरसा (हिंस) । बांग्लादेश में 1)। अल्पसंख्यक के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध भारत का सर्व सनातन समाज आवाज उठाएगी। इस हेतु सोमवार को पंचवटी में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर रामेश्वर ठाकुर ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदू, सिख, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों को विशेष निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में प्रजातंत्र खतरे में है। कट्टरपंथियों द्वारा भारत के विरुद्ध भी दुष्प्रचार किया जा रहा है। साथ हिंदू अल्पसंख्यकों के ऊपर कहर ढाया जा रहा है। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि बांग्लादेश के निर्माण में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी लेकिन धीरे-धीरे वहां कट्टरपंथी हावी होते गया जिसके कारण वहां की हिंदू आबादी घटती जा रही है। इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर सनातन संघर्ष समिति 7 दिसंबर को आम सभा का आयोजन कर मानवाधिकार की रक्षा करने एवं प्रजातंत्र की स्थापना को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वही 10 दिसंबर को सभी जिलों में प्रबुद्ध जनों की गोष्ठी आयोजित की जाएगी । इस मौके पर उमाशंकर खां, प्रोफेसर कामाख्या नारायण सिंह, प्रणव मिश्रा, पमपम सिंह, आशीष टिंकू, शिवभूषण सिंह, संतोष कुमार झा, सुमन झा, सुदीप प्रसाद सिंह, ध्रुव कुमार झा, नवीन मिश्रा, रणधीर भगत, ज्ञान प्रकाश दत्त, डॉ मुरारी कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, कृष्णकांत कुमार, विजय बसंत सहित अन्य मौजूद थे।