साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम

गुवाहाटी। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ), गुवाहाटी द्वारा रविवार को स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में प्रातः 11 बजे से साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। तत्पश्चात टीपीएफ गुवाहाटी के अध्यक्ष पंकज भूरा ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि आप ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचें । इसके लिए आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित दीपक दास, एसीपी साइबर क्राइम, असम एवं राजीव शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, एक्सीस बैंक लि. एंड रिटेल ब्रांच बैंकिंग हेड विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर अतिथियों का टीपीएफ एवं तेरापंथी सभा द्वारा असमिया फुलाम गामोछा एवं मोमेंटो से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर दीपक दास ने साइबर फ्राड को पहचानने के तरीके, अपने व्यक्तिगत एवं वित्तीय जानकारी की सुरक्षा एवं परिवार की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही राजीव शर्मा ने महिलाओं, गृहणियों एवं बुजुर्गों को डिजिटल सुरक्षा में सशक्त बनाने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यशाला का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक रवि बोरड़ ने किया तथा उन्होंने भी साइबर क्राइम के बारे में अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। इस कार्यशाला के आयोजन में अरिहंत गुलगुलिया, मुकेश पिंचा, विशेष सुराणा आदि का विशेष सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी टीपीएफ के सहमंत्री मुदित गोलछा ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम
Skip to content