ऐप बेस्ट फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के स्टॉक में बुधवार को दूसरे दिन तेजी रही। शुरुआती कारोबार में शेयर आठ फीसदी से ज्यादा उछल गया। इससे पहले मंगलवार को स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था। स्विगी की 13 नवंबर 2024 को लिस्टिंग हुई थी। बीएसई पर स्टॉक 412 पर लिस्ट हुआ था, जबकि इश्यू प्राइस 390 रुपए था। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस की ओर से स्विगी पर कवरेज की शुरुआत की खबर के बाद स्टॉक में जोरदार मूवमेंट देखने को मिला। दूसरी ओर स्विगी लिमिटेड ने मंगलवार की स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही के नतीजों मंजूरी देने के लिए आगामी बोर्ड बैठक की जानकारी दी। कंपनी बोर्ड की बैठक मंगलवार 3 दिसंबर को होगी। इसमें 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही और छमाही के लिए नतीजों पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी। स्विगी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 13 नवंबर 2024 को हुई थी। बीएसई पर स्टॉक 390 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 5.6 फीसदी प्रीमियम के साथ 412 पर लिस्ट हुआ था। बुधवार को इश्यू प्राइस के मुकाबले स्टॉक में 28 फीसदी की आई तेजी 11-10 बजे तक के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने 499 रुपए पर इंट्राडे हाई बनाया। स्टॉक में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 467.30 पर कारोबार शुरू हुआ। इससे पहले मंगलवार को शेयर 462 पर बंद हुआ था। इस तरह लिस्टिंग प्राइस से यह स्टॉक करीब 21 फीसदी उछला, जबकि इश्यू प्राइस के मुकाबले स्टॉक में 28 फीसदी की तेजी आई। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने स्विगी पर बॉय रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज ने प्रतिस्पर्धी जोमैटो के मुकाबले वैल्युएशन में अहम छूट का हवाला दिया। ब्रोकरेज ने 12 महीने के लिए कीमत लक्ष्य 515 रुपए तय किया है। यूबीएस के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा कि हमारा प्राइस टारगेट डिस्काउंटेड कैश फ्लो आदि पर आधारित है। साथ ही यह मोटे तौर पर जोमैटो के समान है। बता दें स्विगी आईपीओ का कुल आकार 11,327.43 करोड़ रुपए था। इश्यू में 11.54 करोड़ फ्रेश इक्विटी जारी किए।