श्याम ने की शानदार गेंदबाजी, एसएमआर

लखनऊ। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डीविजन में एसएमआर क्रिकेट क्लब ने एसएस क्रिकेट क्लब को 23 रन से हरा दिया। इस मैच में श्याम कुमार विश्वकर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके। एसएमआर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज तुषार वर्मा मात्र 19 रन बनाकर आउट हो गये। अपनी टीम में सबसे अधिक अर्जुन यादव ने 63 रन का योगदान दिया। शिवांश तिवारी ने 43 रन बनाये, जबकि सुशील सिंह ने 36 रन का योगदान दिया। वहीं एस. एस. क्रिकेट क्लब की टीम 192 रन ही बना सकी और एसएमआर ने 23 रन से मैच को जीत लिया। एसएस क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज मनीष यादव ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं ओम ठाकुर ने अपनी टीम में सर्वाधिक 62 रन बनाये। वहीं हिमांशु ने 41 रन बनाये |

श्याम ने की शानदार गेंदबाजी, एसएमआर
Skip to content