श्री दि.जैन ( बड़ा ) मंदिर में अभिनंदन एवं छोल भराई कार्यक्रम का आयोजन

गुवाहाटी । रेण (नागौर) निवासी गुवाहाटी प्रवासी श्रीमती विमला देवी काला धर्मपत्नी स्व. कवरीलाल जी काला का आगामी पांच दिसंबर को पारसोला, उदयपुर (राजस्थान) मे विराजित आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर महाराज के कर कमलों से जैनेश्वरी क्षुल्लिका दीक्षा ग्रहण करने जा रही है। जिसकी अनुमोदना हेतु सोमवार को फैंसी बाजार स्थित श्री दि. जैन मंदिर के ए.सी. हॉल में प्रातः 7 बजे अभिनन्दन एवं खेल भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजूल देवी सेठी द्वारा मंगलाचरण से हुआ । तत्पक्षात श्री दि. जैन महिला समिति द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। पंचायत के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सेठी ने दीक्षाथी का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विजय कु. गंगवाल, जय कु. छाबड़ा, निरंजन कु. गंगवाल, मानिक चंद झाझड़ी अशोक कु. छबड़ा, हंसराज रारा, विजय कु. पांडया, श्री दि. जैन यूथ फेडरेशन, पूर्वोत्तर प्रदेशीय दि. जैन महिला संगठन आदि लोगों ने दीक्षार्थी की छोल भराई की। तथा बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भी वैराग्य की अनुमोदना करते हुए पुण्यार्जन किया। इससे पूर्व आज प्रातः 6 बजे एटी रोड स्थित दीक्षार्थी के निवास स्थान से बनोरी निकाली गई । जो माछखोवा, जैल रोड, फैंन्सी बाजार होते हुए जैन मंदिर पहुंची। जहा दीक्षार्थी ने श्रीजी के दर्शन कर पुजा- अर्चना की। कार्यक्रम का संचालन पंचायत के मंत्री वीरेंद्र कु. सरावगी ने किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।

श्री दि.जैन ( बड़ा ) मंदिर में अभिनंदन एवं छोल भराई कार्यक्रम का आयोजन
Skip to content