जेद्दाह । सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा नीलामी शुरू हो गई है। पहली बोली तेज भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगी। अर्शदीप के आधार मूल्य दो करोड़ रुपये से शुरू हुई बोली में फ्रेंचाइजियों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अत में पंजाब किंग्स ने अर्शदीप के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप पर बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने की थी। अर्शदीप को लेने के लिए सीएसके तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग चली। बाद में राजस्थान और गुजरात ने भी बोली लगाई। अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके बाद पंजाब किंग्स से अर्शदीप के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया। पंजाब ने अर्शदीप पर रुचि जताई और आरटीएम का इस्तेमाल किया। इसके बाद हैदराबाद ने अर्शदीप की फाइनल कीमत 18 करोड़ रुपये लगाई, जिसके लिए पंजाब किंग्स तैयार हो गई। इस तरह आरटीएम इस्तेमाल कर पंजाब ने अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया। उल्लेखनीय है कि अर्शदीप पंजाब किंग्स का ही हिस्सा था, लेकिन पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया था।