सहरसा, (हि.स.)। बिहार उपचुनाव में सभी चारों सीट पर एनडीए द्वारा क्लीन स्वीप करने के कारण कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है । वही इस जीत से सभी फूले नही समा रहे है सभी उम्मीदवारों को इस ऐतिहासि विजय पर बधाई देते हुए भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि निश्चय ही यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगतिशील नेतृत्व पर जन समर्थन की मुहर है। एनडीए स- रकार के मजबूत नेतृत्व में बिहार विकास के तमाम मापदंडों पर नए आयाम तय कर रहा है। और यह जीत प्रमाण है कि इस विकास यात्रा में बिहार की जनता पूरी एकजुटता एवं प्रतिबद्धता के साथ सरकार के साथ खड़ी है। वही भाजपा जिला मंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत देने के लिए महाराष्ट्र की जनता जनार्दन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में, विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य के साथ, देश जिस तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र की जनता ने उस पर फिर से अपनी मुहर लगा दी है हमें विश्वास है डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगी साथ ही एक हैं तो सेफ हैं, मोदी जी के नेतृत्व में देश भी सेफ, विकास भी सेफ इस मूल उद्देश्य के साथ सभी विकास के साथ-साथ हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए कार्य करें ऐसा आशा बना रहेगा।