कोलकाता में सभी छह सीटों पर टीएमसी की जीत

कोलकाता। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों में उपचुनाव के नतीजे भी आज जारी हुए। पश्चिम बंगाल की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। इसी के साथ अन्य तीन सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए है। उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद मिलेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं तहे दिल से मां माटी मानुष को धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूं। आपका आशीर्वाद हमें आने वाले दिनों में लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा। मनुष्य ही हमारा भरोसा है। हम सभी सामान्य लोग हैं और यही हमारी पहचान है। हम जमीनदार नहीं, बल्कि लोगों के संरक्षक हैं। आप अपना आशीर्वाद हम पर ऐसे ही बनाए रखे। जय बांग्ला। चुनाव आयोग के अनुसार, टीएमसी पहले ही नैहाटी, सीताई, हरोआ और मदारीहाट सीटें जीत चुकी है और तालडांगरा और मेदिनीपुर में बड़े अंतर से आगे चल रही है। बता दें कि पिछले चुनाव में पांच सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा के उम्मीदवार जीते थे ।

कोलकाता में सभी छह सीटों पर टीएमसी की जीत



Skip to content