बिहाली में भाजपा ने लहराया परचम

विश्वनाथ (विभास ) । राज्य के पांच विधानसभा उपचुनाव में विश्वनाथ जिले के 77 बिहाली विधानसभा उपचुनाव के आज मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी दिगंत घाटोवाल ने अपने विपक्षी कांग्रेस उम्मीदवार जयंत बोरा को 9051 वोटों (मतों) से हराकर भाजपा का गढ़ बिहाली विधानसभा को फिर से कब्जा किया। बिहाली विधानसभा उपचुनाव के पूर्व विश्वनाथ जिला दिसपुर के रूप तब्दील होने के बाद इस सीट पर कांटे की टक्कर थी। भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल प्रत्याशी जयंत बोरा को इस बार भी हार खानी पड़ी। निर्वाचन आयोग के तथ्य के अनुसार 77 बिहाली विधानसभा उपचुनाव के 13वें और अंतिम राउंड के बाद कुल प्राप्त वोट में आप आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनंत गोगोई को 1209, कांग्रेस के प्रत्याशी जयंत बोरा को 41805, विजयी भाजपा प्रत्याशीदिगंता घाटोवाल को 50861, सीपीआई (एमएल) लखीकांत कुर्मी को 5086 और नोटा को 1512 वोट प्राप्त हुई। इसके आलावा 77 बिहाली विधानसभा उपचुनाव पोस्टल बैलेट गिनती में कुल 213 प्राप्त डाक मत में से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनंत गोगोई को 08 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी जयंत बोरा को 91 वोट, विजयी भाजपा प्रत्याशी दिगंत घाटोवाल को 86 वोट, सीपीआई (एमएल) प्रत्याशी लखीकांत कुर्मी को 07, नोटा को 02 और अस्वीकृत मत 19 प्राप्त हुआ। अंत में ईवीएम और पोस्टल बैलेट को मिलाकर भाजपा प्रत्याशी दिगंत घाटोवाल को 50, 947 और कांग्रेस उम्मीदवार जयंत बोरा को 41, 896 वोट मिले।

बिहाली में भाजपा ने लहराया परचम
Skip to content