झाड़खंड 25 साल का हो गया, अब नई शुरुआत करनी होगी : मुख्यमंत्री हिमंत

धनबाद (हि.स.) । असम के मुख्यमंत्री और झाड़खंड चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची मदयडीह स्टेडियम में जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झाड़खंड 25 साल का हो गया है। अब एक नए झाड़खंड की शुरुआत हम सभी को मिलकर करनी है । हिमंत ने कहा कि राजमहल, पाकुड़ और जामताड़ा जैसे जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है। वहां के लोगों ने बताया कि शिक्षकों को नमाज पढ़ना रहता है, इसलिए शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है। हमें भी मंगलवार को स्कूल छुट्टी चाहिए। हमें हनुमान जी की पूजा के लिए मंदिर जाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि जो इरफान अंसारी और आलमगीर आलम बोलते हैं, वही हेमंत सोरेन करते हैं। हमारी देश की संस्कृति और सभ्यता को ये खत्म कर देना चाहते हैं। शर्मा ने कहा कि हेमंत सोरेन पाकिस्तान की संस्कृति हमारे यहां लाने का काम कर रहे हैं। रामनवमी में ये हमारे जुलूस निकलने पर रोक लगाते है। मोहर्रम का जुलूस यह निकलने देते हैं। यह सरकार हिन्दू समाज का विरोध करती है। यह देश प्रभु श्री राम का है। हम श्री राम को मानते है । यह हिंदू विरोधी सरकार है। उन्होंने टुंडी से भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार महतो के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि 20 तारीख को इस सरकार को गंगा मैया को सौंप दो। शर्मा ने कहा कि हमलोगों को अब एक होना होगा । हिन्दू में शक्ति है। हम एक होंगे तभी शक्ति होगी । हिन्दू एक होते हैं तो बाबरी मस्जिद टूटती है और राम मंदिर बनता है। यह चुनाव मथुरा महतो और विकास महतो का चुनाव नहीं है। यह हमारे धर्म संस्कृति और समाज को बचाने का चुनाव है। साथ ही कहा कि इरफान अंसारी और आलमगीर आलम झाड़खंड को खा जाएंगे।

झाड़खंड 25 साल का हो गया, अब नई शुरुआत करनी होगी : मुख्यमंत्री हिमंत
Skip to content