जॉनसन और एलिस की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाक को हराया

स्पेंसर जॉनसन और नेथन एलिस की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 13 रन से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी पर उसके बल्लेबाज इतने रन नहीं बना पाये। ऑस्ट्रेलयाई तेज गेंदबान नेथन एलिस ने अंतिम ओवर में पाक बल्लेबाजों को पेवेलियन भेज दिया। एलिस ने चार गेंदों में ही पाक के बचे हुए बल्लेबाजों को पेवेलियन भेज दिया। इस प्रकार पाक का ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। पाक को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और उसकी अंतिम जोड़ी मैदान पर थी। हारिस रउफ और इरफान खान अंतिम ओवर में एलिस का सामना नहीं कर पाये। हारिस ने एलिस की पहली गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर इरफान एक भी रन नहीं ले सके जबकि चौथी गेंद पर इरफान रन आउट हो गए। इस तरह पाक की पारी सिमट गयी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर पांच विकेट लिए। जॉनसन ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को कोई अवसर नहीं दिया। इस मैच में 148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम अंतिम ओवर में 134 रनों पर ही आउट हो गयी। पाक की ओर से उस्मान खान ने सबसे अधिक 52 रन और इरफान खान ने 37 रन बनाए पर अन्य बल्लेबाज विफल रहे । कसान मोहम्मद रिजवान भी 16 रन ही बना पाये। वहीं अन्य बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये। वहीं इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को मैथ्यू शॉर्ट 32 रन और जैक फ्रेजर मैकगुर्क 20 रन ने अच्छी शुरुआत दी। वहीँ पाक तेज गेंदबाज हारिस राउफ 22/4) और अब्बास अफरीदी 17/3 ने इसके बाद अच्छी गेंदबाजी कर अपनी टीम को वापसी करायी। आरोन हार्डी ने अंत में 23 गेंद में 28 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम 03 एलिस का शिकार बने। इसके बाद केवल उस्मान और इरफान के बीच ही 58 रन की साझेदारी हुई। स्पिनर एडम जम्पा ने अपने अंतिम ओवर में दो विकेट लिए ।

जॉनसन और एलिस की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाक को हराया
Skip to content