शिवसागर (हि.स.) । शिवसागर जिले के गेलेकी मूदी नगर चाय बागाना में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ कैद होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग ने बताया कि कई मवेशियों को शिकार बनाने और चाय श्रमिकों पर तेंदुआ द्वारा हमले किए जाने के बाद वन विभाग की ओर से मूदी नगर 13 नंबर चाय बागान में एक पिंजरा लगाया गया था। जिस पिंजरे में तेंदुआ फंस गया। तेंदुआ पिंजरे में कैद होने के बाद काफी संख्या में लोग तेंदुआ को देखने पहुंचे। वन विभाग की टीम तेंदुआ को अपने साथ ले गए। पुनः उसे वनांचल में छोड़े जाने की व्यवस्था वन विभाग की ओर से की जाएगी। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि इलाके में और तेंदुआ है मूदी नगर होते हुए सोनपुर की ओर जाने वाली सड़क की दोनों ओर घने जंगल है जिसमें और तेंदुआ होने की संभावना है। स्थानीय लोगों ने और पिंजरा लगाकर तेंदुओं को पकड़ने की मांग की है।