नगांव (निसं)। कार्तिक द्वादशी बुधवार को हैबरगांव स्थित श्रीसत्यनारायण ठाकुरबाड़ी में दीप दान उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर इस्कान गुवाहाटी से पधारी निकिता अजितसरीया ने राधा- कृष्ण नाम की महिमा बताते हुए कहा कि भागवद नाम कीर्तन ही जीवन को भवसागर से पार करा सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य के अंदर भगवान के प्रति समर्पण की भावना नहीं होगी, तब तक भक्ति नहीं हो सकती है। क्योंकि भक्ति भाव भगवान के प्रति स्वयं को समर्पण करने से ही होगा । उन्होंने कहा कि अहंकार के वश में होकर हम कभी भी भक्ति की राह में सफल नहीं हो सकते हैं। क्योंकि मां जशोदा के अंदर मैं रुपी अहंकार होने से भगवान कृष्ण को खुटें में नहीं बांध सकी। उन्होंने दीप दान, दामोदर लीला और कार्तिक मास के महत्व पर भी विस्तृत से प्रकाश डाला। उल्लेखनीय कि बुधवार सायं को मंदिर परिसर में 300 दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे मंदिर परिसर दीपों से जगमगाहट उठा। मानो दीप दिपावली मनाई गई हो। यहा बताते चले की पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान शिव ने कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को त्रिपुराशुर नामक राक्षस का वध किया था। देवताओं ने खुश होकर दीप दिपावली मनाई। तभी से दीप दिपावली मनाई जाती है । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भक्ति भाव से भजन कीर्तन भी किया । भक्तिमय कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सत्यनारायण ठाकुर बाडी मंदिर संचालन समिति के संयोजक बिनोद खेतावत और कार्तिक मास महिला ग्रुप की नीतू पोद्दार, ममता शर्मा, आभा शर्मा, शारदा पारीक, शिल्पा भरतीया, भारती जाजोदिया, प्रेमा पोद्दार, सरला खेरिया, नेहा खेतान, सुनीता अग्रवाल, मंजु शर्मा, प्रमिलाअग्रवाला, गुवाहाटी से आई मिकू पोद्दार का सराहनीय सहयोग रहा ।