दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच बने मुनाफ

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सत्र के लिए जेम्स होप्स की जगह मुनाफ पटेल को अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है। मुनाफ टीम के मुख्य कोच हेमंग दानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे। मुनाफ अपने करियर में पहली बार कोच के तौर पर नजर आयेंगे। ऑस्ट्रेलिया के होप्स ने आईपीएल 2024 के बाद अपना पद छोड़ दिया था। मुनाफ ने अपने करियर के दौरान भारतीय टीम की ओर से तीनों प्रारूपों में खेला है। उन्होंने साल 2018 में पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मुनाफ ने अपने करियर में 86 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 125 विकेट लिए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स (2008) और मुंबई इंडियंस (2013) की आईपीएल खिताब विजेता टीम में भी रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आने वाले सत्र के लिए 4 खिलाड़ियों अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा है जबकि अन्य को रिलीज कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच बने मुनाफ
Skip to content