ईसी ने चुनाव पूर्व हिंसा में लिया संज्ञान दो पुलिस अफसरों का तबादला

गुवाहाटी। असम में नगांव जिले में आने वाली सामागुड़ी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने प्रशासन पर कार्रवाई की। ईसी ने यहां दो पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं। बताया गया है कि नगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) पार्था प्रतिम सैकिया और कालीबड़ संभाग के पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रूपज्योति दत्ता को जिले से बाहर ट्रांसफर शर्मा को श्यामंत एसडीपीओ पद पर नियुक्त किया है। इस बीच भाजपा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर धुबड़ी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन को सामागुड़ी सीट पर प्रचार से रोकने की अपील की है। इस मामले में हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी गई है । रकीबुल हुसैन पिछले 23 साल से सामागुड़ी विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस साल लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने इस सीट को खाली कर दिया था। अब उनका बेटा तंजील कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से उपचुनाव लड़ रहा है। भाजपा ने इस सीट पर दिप्लू रंजन शर्मा को मौका दिया है, जो कि पार्टी के महासचिव रह चुके हैं और भाजपा की युवा 1 इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी में भाजपा ने कहा है कि हुसैन की इलाके में मौजूदगी ने हिंसा को भड़काया। पार्टी ने हुसैन को इस विधानसभा क्षेत्र में प्रचार से प्रतिबंधित करने की मांग की। असम के मंत्री बिमल बोरा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजने के बाद कहा कि अगर सांसद हुसैन को क्षेत्र में घूमने दिया गया तो चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं हो पाएंगे। भाजपा और कांग्रेस ने असम के नगांव में 9- 10 नवंबर को हुई हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के घर से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक जीतू गोस्वामी के वाहन पर गोली चलाई गई। वाहन में गोस्वामी और भाजपा नेता सुरेश बोरा यात्रा कर रहे थे। हालांकि, घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। इस मामले में जीतू गोस्वामी की तरफ से शिकायत भी दी गई है। उन्होंने इस मामले में हुसैन समेत 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। गोस्वामी ने कहा कि यह सब हुसैन की मौजूदगी में हुआ। दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व आंचलिक पंचायत सदस्य इस्माइल हुसैन के बेटे इमामुद्दीन पर गोली चलाई, जिससे उन्हें पैर में चोट आई है। कांग्रेस का कहना है कि घायल इमामुद्दीन को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों के 1 मुताबिक, आरोपों की पुष्टि की जा रही है।

ईसी ने चुनाव पूर्व हिंसा में लिया संज्ञान दो पुलिस अफसरों का तबादला
Skip to content