श्री सालासर हनुमान जी का उत्सव गुरू वंदना के साथ संपन्न

बंगाईगांव। श्री सालासर हनुमान सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित तथा श्री सालासर हनुमान उत्सव परिचालना समिति के द्वारा = संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ शुक्रवार को शुरू हुआ। श्री सालासर हनुमान जी का विशाल पंचदशम वार्षिक उत्सव का भव्य समापन रविवार को हुआ। रविवार को सुबह श्री सालासर हनुमान 5 जी की पूजा अर्चना एवं आरती की गई तथा बाबा की सवामणी का भोग लगाया गया। इसके पश्चात र गुवाहाटी से पधारे श्री हनुमान घाट भक्त मंडल द्वारा । भजनों की अमृत वर्षा की गई। दोपहर को अच्छी संख्या में भक्तों ने सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिवस का मुख्य कार्यक्रम शांय काल शुरू हुआ जिस में गुवाहाटी से पधारे भजन गायक सुभाष पारीक, योगेश चौरड़िया के साथ सालासर धाम के पुजारी राजवीर ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया । वृंदावन ( से धारू भाई के साथ पधारे म्यूजिकल ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी। कोलकाता से पधारे भास्कर पार्टी ने भगवान पर मनमोहक नृत्य नाटिका पेश की तथा । जितेंद्र सिंदरी ने सफेद हनुमानजी की झांकी पेश की। रात को बाबा को छप्पनभोग लगाया गया। सभी गायक कलाकारों, सालासर धाम से आए पुजारीयों, पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया से जुड़े सभी लोगों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क डायबिटिक टेस्ट कैंप का भी आयोजन किया गया था जिसमें अनेक भक्तों ने इसका लाभ लिया। इस दौरान अभिनंदन का एक विशेष कार्यक्रम रखा गया। श्री सालासर हनुमान उत्सव परिचालन समिति के अध्यक्ष एवं बंगाईगांव के जाने-माने शिक्षा गुरु डॉ. बांकेलाल शर्मा का एक गुरु के रूप में समिति के द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनको कर्म योगी की उपाधि से नवाजा गया। सर्वप्रथम उनका पाद प्रक्षाल कर गुरू वंदना की गई। दूसरी तरफ इस समारोह से जुड़े समाजसेवी एवं पत्रकार बिजनी निवासी सुनील कुमार शर्मा का भी अभिनंदन किया गया तथा उन्हें जन प्रहरी की उपाधि से नवाजा गया। इन दोनों व्यक्तियों के सम्मान समारोह के दौरान सभी भक्तों में भावुकता देखने को मिली। दोनों व्यक्तियों को सम्मान पत्र, दुपट्टा, माला एवं हनुमान जी की फोटो देकर सम्मानित किया गया। पूरे उत्सव के कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन महेश कुमार अग्रवाल ने किया जिसके लिए उन्हें सालासर धाम से आए बिनोद पुजारी ने समिति की तरफ से सम्मानित किया। तीनों दिन कार्यक्रम के दौरान निशुल्क बाबा का लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित भक्तों ने इसका भरपूर आनंद लिया । अंतिम दिन रविवार को निशुल्क लकी ड्रा में मेगा एवं बंपर मेगा पुरस्कार रखे गए थे।

श्री सालासर हनुमान जी का उत्सव गुरू वंदना के साथ संपन्न
Skip to content