रंगिया (विभास) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के निर्देशानुसार राज्यभर में 3 नवंबर से 9 नवंबर तक भाषा गौरव सप्ताह आयोजित किया गया । असमिया भाषा को ध्रुपदी भाषा के रूप में मान्यता दिए जाने के कारण राज्यभार में यह भाषा गौरव सप्ताह मनाया गया । इसके साथ ही रंगिया सम-जिला के अंतर्गत फातिमा कांवेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बड़े ही उत्साह के साथ भाषा गौरव सप्ताह मनाया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त दिन स्कूल के छात्रों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विशेष रूप से कहानियां, भाषण, कविता पाठ, नृत्य, बिहू नृत्य, नाटक, बातचीत, शब्द – श्रंखला शामिल थी। गौरतलब है कि, असमिया भाषा के विस्तार के क्षेत्र में फातिमा कांवेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने भी अलग-अलग समय पर अलग-अलग कार्यक्रम अपनाए हैं। विद्यालय के छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों में काफी खुशी है। वहीं दूसरी ओर भाषा गौरव सप्ताह के अंतिम दिन स्कूल के अधिकारियों ने स्कूल में एक औपचारिक सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रंगिया सम – जिला के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तथा इतिहास विभाग के अवसरप्राप्त अध्यापक पनि कलिता, रंगिया महाविद्यालय के राजनीति विभाग की प्रवक्ता रानू चौधरी, स्कूल की प्रधान शिक्षिका सीस्टर बर्नाडेट विकोस्टार ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियो ने भाषा गौरव सप्ताह पर भाषण प्रदान किया। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सहित सहयोगी सुनी दास, नीलाक्षी शर्मा, अर्चना पटवारी एवं अन्य शिक्षकों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफलता प्राप्त हुई।