मीरजापुर ( हिंस) । लोकगीत गायिका पद्म विभूषण शारदा सिन्हा के निधन पर बुधवार को नगर के लक्ष्मण प्रसाद की गली, वासलीगंज में साहित्यकारों ने शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी। साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा शारदा सिन्हा के निधन को लोक जीवन की अपूरणीय क्षति बताया। गणेश गंभीर ने कहा कि छठ मईया के गीतों की अनन्य लोक गायिका शारदा सिन्हा छठ पर्व पर ही प्रयाण कर गई, यह दैवी कृपा ही है। लल्लू तिवारी ने कहा कि हिंदी, मगही, भोजपुरी और मैथिली की विश्व प्रसिद्ध गायिका निधन से सभी आहत हैं । अरविंद अवस्थी ने कहा कि शारदा सिन्हा ने फिल्मों में भी अपनी गायकी से देश का नाम रोशन किया। उनके गीत भविष्य में लंबे समय तक गुनगुनाते रहेंगे। केदारनाथ सविता ने कहा कि अपने गीतों से जनमानस को भावुक कर देने वाली गायिका को हमेशा याद किया जाएगा।