झंडोत्तोलन के साथ सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया

नगांव (निसं)। सूर्य उपासना के महापर्व छठ का आज नहाय-खाय से व्रत समग्र देश के साथ नगांव शहर में भी आरंभ हो गया है। उल्लेखनीय है कि छठ पर्व दो दिन के बाद घरो से निकलकर घाटो पर मनाया जाएगा, इसलिए घाटो पर छठ पर्व की तैयारिया अंतिम चरण में चल रही है कल बुधवार तक छठ पूजा के लिए शहर के विभिन्न घाट सज के तैयार हो जाएगे और वृहस्पतिवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य और शुक्रवार को उदीयमान भुवन भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। इस बीच बुधवार को खरना संपन्न होगा। विभिन्न घाटो पर छठ पर्व से जुड़ी विभिन्न समितियां घाटो को सजाने की तैयारी करती आई है और इस वर्ष भी नगांव में विशेष रुप से सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति और छठ व्रत समिति घाटों पर मुख्यतः तैयारी कर रही है और इस वर्ष वृहस्पतिवार को नेहरुवाली घाट पर व श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर घाट पर प्रत्येक वर्ष की तरह रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा तथा विशेष बने पंडाल में भजन कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होगें। आज सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में नेहरुवाली घाट पर समाज सेवी प्रेम कुमार नहाटा ने और श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर घाट पर छठ व्रत समिति के तत्वावधान में समाज सेवी सीताराम बुधिया ने झंडोत्तोलन कर दोनों समितियों के चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने अपने अतिथियों का फुलाम गोमछा से अभिनंदन किया गया।

झंडोत्तोलन के साथ सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया
Skip to content