गुवाहाटी। मानव सेवा के लिए कार्यरत लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन जू रोड स्थित शुभम बिल्डवेल में किया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी सुनिता पारीक ने बताया कि अध्यक्ष पायल चड्ढा के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट हार्ट एसोसिएशन (नेहा) के सहयोग से शिविर का आयोजन वहां के सुरक्षाकर्मी, कर्मचारी व जरूरतमंद लोगों के लिए किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रिमा दास मल्लिक ने बताया कि आयोजित शिविर में 37 जरूरतमंद लोगों के निःशुल्क ईसीजी की गई। शिविर में पूर्व डीजीपी जीएम श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, नेहा संस्था से बेला नावका, अपोलो हॉस्पिटल से डॉ. मैत्री बरुआ, डॉ. मिमांशा कलिता, डॉ. विकास बोरा, अरही अस्पताल से डॉ. विरगानिया संगप्लायंग, डॉ. वासिम बोरा, पलाश भुइंया, रितिका सिकड़िया, दामिनी काकोती ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वहीं शिविर को सफल बनाने में क्लब की ओर से अध्यक्ष पायल चड्डा, सविच स्वाती चौधरी, कोषाध्यक्ष बबिता मोर, डॉ. रिमा दास, कृति अग्रवाल, सरोज खेतान, निधी अग्रवाल, संगीता मोर, प्रीति खेतान आदि सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।