जींद (हंस ) | धनतेरस पर्व पर मंगलवार को शहर में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। धनतेरस के दिन मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार में कदम रखने तक की जगह नहीं थी। शहर में आए लोगों ने ज्वैलरी, वाहन और इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की खरीद की। लोगों ने सेल के माध्यम से ब्रांडिड आइटमों की खरीददारी की। इसके साथ ही महिलाओं ने स्टील के बर्तनों, रसोई सामान, कपड़े तथा अन्य सजावटी सामान खरीदा। शहर में लगभग पांच दर्जन से अधिक बर्तनों की दुकानें हैं। धनतेरस पर लोगों ने रसोई के सामान की जमकर खरीदारी की है। लोगों ने बर्तनों की भी जमकर खरीददारी की । धनतेरस पर इलेक्ट्रोनिक्स दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ रही। शहर में इलेक्ट्रोनिक्स की लगभग 100 मुख्य दुकानें हैं। मंगलवार को लोगों ने विभिन्न कंपनियों के टीवी, फ्रिज, एलईडी, वाशिंग मशीन, लेपटॉप आदि की खरीददारी में दिलचस्बी दिखाई। दुकानदारों का मानना है कि लोग एलईडी को ज्यादा त्वज्जो दे रहे हैं। बाजार में ग्राहकों की मांग को देखते हुए 19 इंच से 85 इंच तक की एलईडी साढ़े 10 हजार से दो लाख रुपए तक उपलब्ध रही। ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन लोगों को लुभा रही थी जोकि 45 हजार रुपए तक की रेंज में हैं। सिंगल के साथ डबल डोर फ्रिज चलन में है जोकि 40 से 50 हजार तक की रेंज में हैं। इसके अलावा लैपटॉप की डिमांड भी इस बार बढ़ी है। बाजार में विभिन्न कंपनियों के 30 से 35 मॉडल 14 हजार से 70 हजार रुपए कीमत में मिले ।