मोरीगांव में दिवाली विद माई इंडिया कार्यक्रम के तहत मेरा युवा भारत अभियान की पहली वर्षगांठ आयोजित

गुवाहाटी। भारत सरकार का युवा मामले और खेल मंत्रालय ने पूरे भारत में आरंभ किए गए मेरा युवा भारत संगठन की पहली वर्षगांठ समारोह के तहत आगामी दिवाली सीजन के दौरान दिवाली विद माई इंडिया कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र मोरीगांव ने जिले के स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से बीते 27 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। जिला युवा अधिकारी विकास चंद्र प्रधान ने मोरीगांव जिले में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के 50 स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों की जिम्मेदारियों उद्देश्यों के बारे में बताया। 28 अक्तूबर को मोरीगांव मायाबाजार में जिला युवा अधिकारी विकास प्रधान और लेखाकार तथा कार्यक्रम अधिकारी धनंजय तालुकदार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने बाजार परिसर की सफाई की और व्यापारियों के बीच स्वच्छता जागरूकता फैलाया। आज मंगलवार को मोरीगांव जिले के विस्तृत इलाका माया बाजार ट्रैकिंग प्वाइंट, बिहूतली, शनिवार बाजार पुलिस प्वाइंट, मायंग, मैराबाड़ी, लाहरीघाट, दलंगघाट, जागीरोड बाजार के इलाके में 50 से अधिक स्वंयसेवक-सेविकाओं ने हाथोंबैनर पोस्टर, प्रचार पुस्तिका आदि लेकर पैदल चलनेवाले, वाहन चालक, खलासी, यात्रि, के साथ साथ रिक्शा चालक और ऑटो चालक यातायात कानूनों के विभिन्न पहलुओं, सड़क सुरक्षा, नियंत्रित गति से वाहन चलाने, यातायात संकेतों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालक और सवार को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालक और यात्री द्वारा सीट बेल्ट इस्तेमाल करने, नशे में गाड़ी न चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने के बारे में जागरूकता पैदा करने का भी आग्रह किया । सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा, वाहनों की अनियंत्रित गति से बचने आदि दिशा निर्देश का पालन कर एक दुघर्टनामुक्त राज्य बनाने का आह्वान किया। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार और कार्यक्रम अधिकारी धनंजय तालुकदार ने कहा कि 30 अक्तूबर को नारायण बाजार इलाके में अनिल बोरा स्मृति अनिल बोरा युवक संघ के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा और मोरीगांव सिविल अस्पताल में स्वंयसेवकों द्वारा मरीजों और अभिभावकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करेंगे।

मोरीगांव में दिवाली विद माई इंडिया कार्यक्रम के तहत मेरा युवा भारत अभियान की पहली वर्षगांठ आयोजित
Skip to content