बिहाली विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार दिगंत, जयंत अनंत और लक्षिकांत का प्रचार अभियान जोरों पर

विश्वनाथ (विभास)। राज्य में उपचुनाव का माहौल के बीच में कल तक 77 नं बिहाली उप चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा प्रत्याशी दिगंत घाटोवार के रूप में विपक्ष कांग्रेस पार्टी के मनोनीत प्रत्याशी जयंत बोरा, माकपा (एम-एल) पार्टी के मनोनीत प्रत्याशी लक्षिकांत कुर्मी और आम आदमी पार्टी के अनंत गोगोई ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुका है । बिहाली में उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में दिख रहा है दिलचस्प मुकाबला । दूसरी तरफ बिहली उप चुनाव के चारों प्रत्याशियों में कोई आदर्श, शारीरिक गठन, राजनीतिक सोच, सामाजिक उत्तरदायित्व व्यक्तित्व समानता नहीं है फिर भी चारों उम्मीदवार में एक विशेष मिल है। दूसरी ओर बिहाली उप चुनाव में जो चार प्रत्याशी का राजनीतिक दर्शन है राष्ट्रवाद या राष्ट्रीयतावादक । बिहाली में क्षेत्रवाद में विश्वास करने वाला कोई नेता नहीं है। बिहाली उप चुनाव में क्षेत्रवाद में विश्वास रखने वाले कोई भी उम्मीदवार टक्कर देने के लिए आगे बढ़कर आते दिखाई नहीं दी। उसके बाद बिशेष यह है कि बिहाली उप चुनाव में चार राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के प्रत्येक के नाम बाद अंत है। बिहाली उप चुनाव में पास हुए उम्मीदवारों के नाम भाजपा से दिगंत, कांग्रेस पार्टी से जयंत, आप असम टीम से अनंत और माकपा (एम-एल) टीम से लक्षिकांत चुनाव लड़ रहे हैं। इधर उपचुनाव का चारो राष्ट्रीय पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दी है।

बिहाली विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार दिगंत, जयंत अनंत और लक्षिकांत का प्रचार अभियान जोरों पर
Skip to content