नगांव (निसं)। भारत सेवाश्रम संघ द्वारा नगांव जिले के नोनोई क्षेत्र मे एक नवनिर्मित वृद्धाश्रम की स्थापना की लगभग तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उक्त वृद्धाश्रम का शुभारंभ 29 अक्तूबर को होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह के दौरान बढ़मपुर क्षेत्र के विधायक जीतू गोस्वामी मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहेगें। इस दिन कई धार्मिक आयोजन के साथ वृद्धाश्रम का शुभारंभ होगा। आश्रम के प्रमुख शिशिर महाराज ने बताया कि आश्रम मे फिलहाल दस वृद्धाओं को रखने की व्यवस्था कर ली गई है और उक्त आश्रम पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि नगांव की अग्रणी सामाजिक संस्था नगांव जिला माहेश्वरी सभा ने समाज सेवा का मनोभाव रख कर 50 कुर्सी तथा दो डायनिंग टेबल आश्रम को प्रदान की है। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत कुमार धूत, सचिव महावीर झंवर, कोषाध्यक्ष अमित सोनी, पूर्व सचिव जगदीश दरक, भगवती प्रसाद झंवर, सदस्य परमेश्वर बिहानी, विद्या प्रकाश धूत भी उपस्थित थे । आश्रम के प्रमुख शिशिर महाराज ने आह्वान किया कि कोई आश्रम को सहयोग करना चाहे तो उनसे संपर्क कर सकते है।