अररिया (हिंस) । अररिया मुख्यालय में बुधवार को उपद्रवी तत्वों के द्वारा दिनभर फैलाए गए अराजकता और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार विभिन्न हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से उपद्रवी की शिनाख्त कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। डीएम को सौंपे गए आवेदन में उपद्रवी तत्वों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान सहित काली मंदिर चौक एवं चांदनी चौक पर लाठी डंडा, फरसा के साथ किए गए प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की गई । बस स्टैंड संकटमोचन मंदिर के पास आगजनी और धर्म विशेष को लेकर लगाए गए नारे, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। धार्मिक बैनरों के फाड़ने जैसी कार्रवाई को आवेदन में दंगा भड़काने वाला प्रयास करार दिया। डीएम अनिल कुमार ने आवेदन लेते हुए प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन सब पर नजर बनाए हुए है और उपद्रवी तत्वों की शिनाख्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि कानून तोड़ने और हाथ में लेने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीएम को दिए आवेदन में हस्ताक्षरित एवं मिलने वाले प्रतिनिधियों में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शुभम चौधरी, सीमा जागरण मंच के विनोद शुक्ला, संकटमोचन मंदिर के सिद्धार्थ कुमार, बजरंग दल के हर्ष आनंद कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजकिशोर शामिल है।