गुवाहाटी (हिंस)। राज्यभर में श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव आयोजन की तैयारियां जोरों पर हो रही है। राज्य के माजुली, बरपेटा, नलबाड़ी, कामरूप (ग्रामीण), शिवसागर समेत विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर रास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हमारे शिवसागर संवाददाता के अनुसार शिवसागर के धिताईपुखुरी में श्री श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव के लिए व्यापक तैयारियां चल रही है। श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव 21 और 22 नवंबर को शिवसागर जिले के धिताईपुखुरी सहित में आयोजित किया जाएगा। संग्रामी युवा छात्र परिषद की शिवसागर जिला समिति की पहल पर मनाए जाने वाले इस रास महोत्सव के अखाड़ों में कलाकार रिहर्सल आदि कर रहे हैं। बाललीला से महारास तक के अखारों में किशोर, युवतियां, बहुएं आदि सभी तैयारियां कर रहे हैं। ज्ञात हो कि राज्य में रासलीला का आयोजन मुख्य तौर पर प्रतिमा बनाकर किया जाता है। हालांकि, कुछ स्थानों पर सजीव रासलीला का भी मंचन अब होना आरंभ हुआ है। आमतौर पर रासलीला प्रतिमाओं के जरिए ही होता है।