सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की बड़ी पहल : डॉ. पूनिया

जोधपुर (हिंस)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा के चुनाव प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि योजना बड़ी पहल है। हरियाणा में लिंगानुपात की समस्या को देखते हुए इन योजनाओं की शुरुआत की गई थी। यह बात उन्होंने यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कही। वे बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचे पूनिया ने कहा कि वे इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के बैंक खाते खुलवाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। पिछले साल करीब 60 हजार बालिकाओं के खाते खोले गए थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में व्यस्तता के कारण कार्यकर्ताओं से मिलना नहीं हुआ । अब मालाणी व मारवाड़ दौरे से कार्यकर्ताओं से मिलने की शुरुआत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से पार्टी और सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने के कारण वे लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते रहे हैं। इस बार दो दिवसीय दौरे पर वे अपने कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अपने दौरे के पहले दिन रामदेवरा में लोकदेवता रामदेव के दर्शन करेंगे, अगले दिन तनोट माता के दर्शन का कार्यक्रम है। इस दौरे में बॉर्डर एरिया का भी जिक्र किया गया, जहां सीमा क्षेत्र में पार्टी के विचार परिवार के लोग लोक जागरण और बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में जागरूकता और विकास की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आज जोधपुर दौरे के दौरान सूरसागर के पूर्व विधायक मोहन मेघवाल (भईसा) व सूर्यकांता व्यास (जीजी) के निधन पर उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि दी। वे सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के घर भी गए और उनकी माताजी के निधन पर शोक जताया। पूनिया ने आज जोधपुर पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत सूर्यकांता व्यास व मोहन मेघवाल के घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी की माता के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सलेचा, जोधपुर जिला देहात दक्षिण जगराम बिश्नोई, राजेंद्र बोराणा, संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धनाडिया, प्रसन्नचंद मेहता, नरेंद्र सिंह कच्छवाहा आदि भाजपा नेता साथ रहे।

सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की बड़ी पहल : डॉ. पूनिया
Skip to content