मारवाड़ी हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष बने शरत जैन

गुवाहाटी (विभास)। मत पुराने एवं नए सत्र की कार्यकारिणी बैठक आयोजित अस्पताल की सेवा करने का मौका दिया गया संस्था श्री मारवाड़ी दातब्य औषधालय के अंतर्गत मारवाड़ी हॉस्पिटल्स की पुरानी एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को अस्पताल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अस्पताल के अध्यक्ष रमेश गोयनका ने करते हुए पुरानी एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया। श्री गोयनका ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग हेतु सभी सदस्यों के अलावा अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि नई कार्यकारिणी आने वाले वर्षों में मारवाड़ी हॉस्पिटलस को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होगी । तत्पश्चात महासचिव राम स्वरूप जोशी ने आगामी सत्र 2024-27 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यो का परिचय करवाया। नई कार्यकारिणी समिति ने हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में गणमान्य श्रेणी में नामांकन नहीं आने के चलते गणमान्य श्रेणी के रिक्त तीनों स्थानों की पूर्ति के लिए उसी श्रेणी से तीन लोगों को कार्यकारिणी में मनोनीत किया । इनमें कृष्ण कुमार जालान, किशोर साबू व उत्तम चंद नाहटा शामिल है। वही अस्पताल के नियमावली अनुसार पांच अन्य लोगों को मनोनीत किया गया। इनमें संजय केडिया, गिरिराज ककरानिया, मनीष अग्रवाल, बेला नाउका व संगीता अग्रवाल शामिल है। वही भूमिदाता परिवार से नारायण खाखोलिया को मनोनीत किया गया। तत्पश्चात नई कार्यकारिणी ने आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में शरत कुमार जैन को सर्वसम्मति से चुना, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष शरत जैन ने अपने नए सत्र की कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की। इनमें उपाध्यक्ष कैलाश चंद लोहिया व राकेश अग्रवाल, महासचिव किशोर साबू, संयुक्त सचिव मनीष खाटूवाला व बेला नाउका तथा कोषाध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार अग्रवाल शामिल है। साथ ही अध्यक्ष कोटे से मनोनीत होने वाले दो सदस्यों में से एक रश्मि खाटूवाला के नाम की घोषणा की गई । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में निवर्तमान अध्यक्ष रमेश गोयनका सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार पुनः उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुनकर है। कहा कि इस नई कार्यकारिणी समिति में महिला सशक्तिकरण व युवा शक्ति को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने आस्वस्त किया कि सभी समाज बंधुओ के सहयोग से वह अपनी टीम के साथ मारवाड़ी हॉस्पिटलस को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होंगे। साथ ही उन्होंने अस्पताल मैं आने वाले वर्षों में विभिन्न तरह की चिकित्सा सेवाओं में विस्तार करने पर भी बल दिया। इस दौरान नवनियुक्त उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की संस्थाओं को ऊंचाइयों पर ले जाना है तो हमें एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा, और यह तभी संभव हो सकता है, जब समाज के सभी प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्ति बिखराव की वजह एकजुट होकर समाज हित में कार्य करें। इस दौरान नवनिर्वाचित सचिव किशोर साबू ने भी अपने संबोधन में सभी से सहयोग की कामना की। निवर्तमान सचिव राम स्वरूप जोशी ने अपने संबोधन में अस्पताल में पिछले कुछ वर्षों में आए बदलाव के लिए मारवाड़ी हॉस्पिटल की पूरी टीम को साधुवाद दिया।

मारवाड़ी हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष बने शरत जैन
Skip to content