गुवाहाटी। 20 अक्तूबर को गुवाहाटी में संपन्न प्रतियोगिता के तीसरे सत्र में साक्षी विश्वकर्मा को मिस असम 2024 का ताज पहनाया गया। साक्षी विश्वकर्मा आगामी मिस नॉर्थईस्ट और अन्य राष्ट्रीय मंचों पर असम का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्बी आंगलोंग की अनुष्का तेरोनपी ने प्रथम रनर-अप का खिताब हासिल किया, जबकि दीमा हसाओ की सैमी लंगथासा को द्वितीय रनर अप चुना गया। ऑल असम यूथ एम्पावरिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित और श्यामंगा कश्यप द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र की युवा महिलाओं को सशक्त बनाना है। कश्यप ने कहा कि हम असम की युवा महिलाओं को अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और सुंदरता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करके रोमांचित हैं। इस कार्यक्रम में न्यायाधीशों का एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ गोस्वामी, नगालैंड के उद्यमी लिविली किबामी और स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग, फेमिना मिस इंडिया सेकेंड रनर अप 2023 शामिल थे।