कोकराझाड़ / रंगिया ( विभास ) । छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के प्रांगण तथा इसके समस्त सीमा चौकियों में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संजीव कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा दिनांक 01/09/2023 से 31/08/2024 तक राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के 213 शहीदों का नाम पढ़कर सुनाया गया तथा उन्होंने पुलिस स्मृति परेड पर उपस्थित सभी जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस स्मृति दिवस भारत में हर साल 21 अक्तूबर को मनाया जाता है । यह दिन उन पुलिस कर्मियों को याद करने के लिए समर्पित है जो देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। पुलिस स्मृति दिवस पर पूरे देश में पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है तथा इनके बलिदानों को याद किया जाता है और उन्हें सम्मान दिया जाता है साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि देश की आंतरिक सुरक्षा एवं सीमा की सुरक्षा में शहीद पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को हमेशा उनके त्याग और बलिदान को स्मरण किया जाता रहेगा, जो इस देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इसके उपरान्त महोदय ने राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को राष्ट्रीय शोक सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धान्जली दी । इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय तथा वाहिनी मुख्यालय के समस्त सीमा चौकियों में उपस्थित सभी अधिकारी व अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर विगत एक वषों में 213 शहीद राज्य / केंद्रीय पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को राष्ट्रीय शोक सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजिल दी । रंगिया से हमारे संवाददाता के अनुसार रंगिया के मोरानजना स्थित 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल में प्रागंण में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान राजीव राणा, उप- महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, दीपक सिंह, कमांडेट 24वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल रंगिया सहित अन्य अधिकारियों व सभी जवानों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सभी बल कार्मियों ने अमर शहीदों को याद करते हुए वाहिनी की सम्मान गार्ड द्वारा शहीदों को सलामी दिया गया एवं 2 मिनट का मौन रखा तथा उनके परिवारजनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शहीद सिपाही मुकुल चंद्र मेधी, सशस्त्र सीमा बल, की माता द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री राजीव राणा उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल रंगिया ने शहीदों को याद करते हुए उनके योगदान के बारे में सभी बल कर्मियों को बताया । जिसमें इस वर्ष सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 2 शहीद जवानों व 211 अन्य पुलिस बलकर्मियों की शहादत के बारे में अवगत कराया गया।