दरंग (हिंस)| दरंग जिले के सिपाझार के दुमुनी पुलिस चौकी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रकीबुल हुसैन (25) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान अली हुसैन (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दो मोटरसाइकिल सवारों को ट्रक (एएस- 12बीसी – 3051 ) ने टक्कर मार दी। कोकराझाड़ जिले के बागडोगरा के रहने वाले दोनों युवक बाइक (एएस 01ईके 5574) से गुवाहाटी से मंगलदै की ओर आ रहे थे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के सिलसिले में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की में कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।