जयपुर ( हिंस) । पूर्व विधायक अमृता मेघवाल (39) को जान से मारने की धमकी के साथ वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज मिले हैं। इस पर उन्होंने जयपुर पुलिस आयुक्तालय के साइबर थाने में रिपोर्ट दी है। गृह, गोपालन, पशुपालन व डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह ढ़ ने भी पूर्व विधायक के मामले में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने तुरंत कार्रवाई की बात कही है। इसमे बताया है कि उनके वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज आ रहे थे । साथ ही वॉट्सऐप पर कॉल भी आई। उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो गालियां देने लगा। इस पर उसे शिकायत करने का कहा तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा और बोला कि तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा । इसके अलावा पूर्व विधायक को रेप करवाने की भी धमकी दी। मामला दर्ज होने के बाद भी उस नंबर से उनके वॉट्सऐप पर लगातार कॉल व मैसेज आ रहे हैं। पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने बताया कि उनके साथ पिछले कुछ सालों से ऐसी घटनाएं होती रही हैं। जयपुर में उन्हें पहले भी धमकाया गया था, इसे लेकर सोडाला थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके अलावा उन पर 2021 व 2022 में दो बार हमले भी हुए हैं। इसको लेकर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में उन्होंने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद हाल ही में आठ जुलाई को वे जालोर आई, तब उन्हीं के ससुराल पक्ष से विवाद हो गया था।