नगांव (हिंस ) । मारवाड़ी महिला मंच, नागांव द्वारा मंगलवार को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन में फैशन एवं लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी उड़ान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगांव नगर पालिका की सभापति श्रीमती अंबिका मजुमदार द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती हेमा झंवर भी उपस्थित थी । श्रीमती अंबिका मजुमदार का श्रीमती शकुंतला करवा ने और श्रीमती हेमा झंवर का श्रीमती सुमित्रा अग्रवाला व मंजू अग्रवाल ने फुलाम गमछा से स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती भारती नाहटा ने सभी का अभिनंदन करते हुए स्वागत भाषण दिया। इस प्रदर्शनी में मुंबई, सुरत, कोलकाता, तिनसुकिया, होजाई, गुवाहाटी, नगांव से आये आभूषण, सलवार सूट, साड़ी, बेडशीट, बच्चों के कपड़े, सजावट के सामान, घर में उपयोग की सामग्री, केक पेस्ट्री, मुखवास, बैग, पर्स, चप्पल आदि के स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मलेन, लायंस क्लब, अग्रवाल सभा, तेरापंथ सभा, वनबंधु परिषद, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ अनेक संस्थाओं के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में भारी उत्साह देखा गया और काफी संख्या में खरिदारो की भीङ रही । कार्यक्रम की सफलता पर नगांव महिला मंच की ओर से सभी का धन्यवाद किया गया।