काम कर रहा 25 वर्षीय युवक अचानक बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में देख देवी पंडाल में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे और दहशत में आ गए। उसे तत्काल उठ- कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर स्थित रामकुंड की है। पूरा मामला सिमरिया गांव का है। यहां का रहने वाला 25 वर्षीय युवक जसवंत पुत्र राजकिशोर निरंजन कुछ दिन से अपने परिवार के लोगों के साथ कोंच के नया पटेल नगर स्थित मोहल्ले में ही देवी पंडाल सजा हुआ था। शनिवार की रात को वह देवी मां के पंडाल को सजाने में लोगों के साथ लगा हुआ था। तभी वह अचानक पंडाल में ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख पंडाल में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल उठाया और इलाज के लिए कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।