अबू धाबी । दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह पर रासी वैन डेर डुसेन आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम एकदिवसीय में टीम की कप्तानी करेंगे। मेजबान टीम पहले ही इस सीरीज में 2-0 से आगे है। वावुमा को दूसरे एकदिवसीय के दौरान चोट लग लगी थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गये थे। बावुमा की जगह रीजा हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी निजी कारणों से स्वदेश वापस चले गये हैं। इससे दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपनी अंतिम ग्यारह में बदलाव करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, बावुमा को बाई कोहनी में चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय के लिए शामिल नहीं किया गया है। बावुमा को दूसरे एकदिवसीय के दौरान दक्षिण अफ्रीका की पारी के 12वें ओवर में कोहनी में चोट लगी थी। चोट के कारण वह फील्डिंग नहीं कर पाए। बावुमा अब टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौटेंगे और एक विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे। उनकी चोट की गंभीरता के बारे में जानकारी समय पर दी जाएगी। उन्होंने कहा, हेंड्रिक्स को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। 35 वर्षीय खिलाड़ी आज बाद में अबू धाबी पहुंचेंगे।