गुवाहाटी (हिंस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने सोमवार को गुवाहाटी के प्रागज्योतिष कॉलेज की छात्र एकता सभा के चुनाव में शानदार जीत हासिल की। विद्यार्थी परिषद इस चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव समेत कुल सात पदों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा। अध्यक्ष पद पर अल्ताफ हुसैन ने जीत हासिल की, जबकि महासचिव पद पर भार्गव राजबंशी ने जीत हासिल की। इसके अलावा सहायक महासचिव ऋत्विक कलिता, क्रिकेट सचिव के रूप में उदीप्त डेका, ज्ञानदीप शर्मा को सर्किल ऑफ डिबेट एंड स्टडीज, इप्पिता बरुवा को सांस्कृतिक सचिव और अनुज महतो को जिम सचिव पद के लिए निर्विरोध चुना गया। गौरतलब है कि इस जीत के अंत में विद्यार्थी परिषद के गुवाहाटी महाविद्यालय के पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों के साथ विजय रैली निकाली, जिसमें महाविद्यालय के लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं एवं विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने भाग लिया।