जयपुर सहित देशभर के एक सौ से अधिक एयरपोर्ट को मिला धमकी भरा मेल

जयपुर ( हिंस) । जयपुर एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के सौ से अधिक एयरपोर्ट की सुरक्षा की चुनौती देने का धमकी भरा मेल मिलने से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुक्रवार दोपहर बाद यह धमकी भरा मेल एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ऑफिशियल आईडी पर भेजा गया है। मेल में लिखा कि रिजल्ट के लिए तैयार रहे और सब जगह होगा बूम… बूम… बूम। धमकी का मेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा जवानों साथ ही बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीम ने एयरपोर्ट पर ऑपरेशन चलाकर सर्च किया, लेकिन कहीं कुछ भी नहीं मिला। तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने को भी शिकायत दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर धमकी भरा मेल मिला है। जयपुर एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के सौ से अधिक एयरपोर्ट पर धमकी भरा मेल किया गया है। अज्ञात व्यक्ति के धमकी के मेल के बाद सुरक्षाबल के साथ एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात जवान, पुलिस टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित सीआईएसएफ की टीम ने टर्मिनल- टू पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर की टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी कर रही है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की मेल पर भेजे धमकी भरे मेल में लिखा गया कि हम अकेले हैं, जो पूरी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों और लोगों से टक्कर लेते हैं। हमने सबको फ्रस्टेशन में डाल दिया है, रिजल्ट के लिए तैयार रहे। सब जगह होगा, बूम… बूम… बूम… बूम। ऑल द बेस्ट । साइबर की टीमें मेल भेजने वाले को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

जयपुर सहित देशभर के एक सौ से अधिक एयरपोर्ट को मिला धमकी भरा मेल
Skip to content