पलवल ( हिंस) । हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पलवल से भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश का क्या होगा, यह हथीन और नूंह से कांग्रेस प्रत्याशियों की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से साबित हो गया। अगर बाप-बेटे की सरकार बनी तो यह पाकिस्तान जिंदाबाद यहां नहीं बल्कि पलवल और फिर पूरे हरियाणा में फैलेगा। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर उन्हें कमजोर कर रही है। हिम्मत है तो मुसलमानों को बांटकर दिखाएं। विधानसभा चुनाव में बाप- बेटे की जोड़ी को हराना है। केंद्र में मां-बेटे की सरकार नहीं बनी, वैसे ही हरियाणा में भी बाप-बेटे की सरकार नहीं बनेगी । असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को सत्ता देना चाहती है। कांग्रेस ने एक सोची समझी साजिश के तहत 70 साल से मंदिर नहीं बनने दिया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि हरियाणा में बाप-बेटे की सरकार नहीं आनी चाहिए, नहीं तो हरियाणा की हालत खराब हो जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान चुनाव जीतने के बाद मेवात से हिंदुओं को निकालने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार ने भाई-भतीजावाद को खत्म किया। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। इसलिए हम राज्य में ऐसी सरकार नहीं चाहते जो रिश्तेदारों को नौकरी दे, बल्कि ऐसी सरकार चाहते हैं जो सबका भला करे। आतंकवाद को अपना धर्म मानने वालों का साथ नहीं देना चाहिए। आतंकवादी देश की सेना पर हमला करते हैं तो इंडिया गठबंधन रोता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आतंकवाद को अपना धर्म मानने वालों के साथ नहीं है । इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी स्वाति सिंह, भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम, युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य, विधायक दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, वरिष्ठ भाजपा नेता सतवीर सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर हरेंद्र पाल सिंह राणा, पवन अग्रवाल, बिरपाल दीक्षित युवा नेता दिव्यांशु गॉड सहित अन्य नेता मौजूद रहें ।