गुवाहाटी । असम और अरुणाचल प्रदेश में बीआरओ और उसके टास्क फोर्स के प्रोजेक्ट वर्तक ने पिछले पखवाड़े में पर्यावरण को बढ़ाने और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह पहल 17 सितंबर को शुरू हुई और 02 अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस पर संपन्न हुई। स्वच्छता ही सेवा अभियान तेजपुर, टेंगा, बमडिला, तवांग, डमतेंग, सैपर, जंग, खिरमू और बीआरओ की सभी टुकड़ियों में चलाया गया। लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान, स्वच्छता संवाद, बीआरओ स्कूलों में स्वच्छता कार्यशालाएं, स्वच्छता मार्च, सफाईमित्र का सम्मान, निवारक स्वास्थ्य जांच, पेंटिंग प्रतियोगिता और ब्लैक स्पॉट की सफाई जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। यह अभियान स्वच्छता और पर्यावरण प्रबंधन को बढ़ावा देने में सफल रहा, लोगों में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा दिया और एक स्वच्छ, हरियाली भविष्य के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।