मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा का डांडिया रास आयोजित

गुवाहाटी (विभास) । मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा गुवाहाटी ने नवरात्रा आगमन का स्वागत करते हुए छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में डांडिया रा रास कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, सर्वश्रेष्ठ डांडिया रास, सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्य, डांडिया क्वीन, सर्वश्रेष्ठ परिधान के अलावा उम्रदराज महिलाओ के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रश्मि खाटू वाला, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीमा सोनी और मिस यूनिवर्सल विजेता कीमती जैन, नंदिनी बरुवा ने गणेश व माता रानी दुर्गा की फोटो के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया एवं माता रानी के भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उनके साथ शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष शांति कुंडलिया, कोषाध्यक्ष बिमला कोचर, कार्यक्रम संयोजिका रश्मि जैन उपस्थित थी । शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि नवरात्रि के नौ दिनो में माता रानी को रिझाने के लिए विशेष पूजा व डांडिया गरबा नृत्य आदि का आयोजन किया जाता है । मातृ शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा से खुशहाली की कामना भी की जाती है । गुजरात का गरबा नृत्य आज सारे देश में मनाया जा रहा है। गरबा को हम शालीनता और भक्ति भाव के रूप में प्रस्तुत करें यही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर पूरा प्रांगण जय माता की जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने रंग बिरंगी राजस्थानी एवं गुजराती परिधान पहनकर घूम घूम कर गरबा नृत्य किया। प्रतियोगिता की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का प्रथम पुरस्कार मेघा अग्रवाल व सोनू अग्रवाल, द्वितीय सोनिया शर्मा और निकिता शर्मा तथा तृतीय में सारिका अग्रवाल और पूजा शर्मा को पुरस्कृत किया गया। गरबा नृत्य में प्रथम नेहा बुच्चा, द्वितीय खुशबू मोर, डांडिया में प्रथम पूजा जैन, द्वितीय कुसुम जैन, 50 वर्ष की अधिक उम्र की महिलाओं के डांडिया नृत्य में प्रथम शारदा केडिया, द्वितीय प्रेमा जैन व तृतीय बीना चौरड़िया, डांडिया क्वीन में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार रूबी जालान को दिया गया। ग्रुप डांस में रक्षा ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया । सर्वश्रेष्ठ परिधान में रूबी जालान को प्रथम, मेघा अग्रवाल को द्वितीय, सारिका अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सर्वाधिक कूपन बिक्री के लिए रेखा गोयल, प्रेमलता सिंघानिया और सरला काबरा को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शाखा सलाहकार सरल काबरा, इंदिरा जिंदल, शारदा केया, मंजू पाटनी, वंदना सोमानी, सरोज मित्तल को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में बॉबी बादशाह और मोना गौड ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका रश्मि जैन, रेखा गोयल, शांति कुंडलिया, प्रेमलता सिंघानिया के साथ सभी सदस्योंओ ने अपना सहयोग दिया। शाखा की जनसंपर्क सचिव

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा का डांडिया रास आयोजित
Skip to content