कांग्रेस सत्ता में आकर सभी गारंटियां करेगी पूरी : कुमारी सैलजा

सिरसा (हिंस)। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला को उस समय बेहद हौसला और उत्साह मिला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा उनके लिए चुनाव प्रचार करने के लिए कालांवाली पहुंची। सैलजा के कालांवाली पहुंचने पर हलके के लोगों ने उनका खूब गर्मजोशी से स्वागत किया और हजारों की हाजरी ने इस बात का आश्वासन दिया कि कांग्रेस उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला को हजारों मतों के अंतर से जिताकर भेजेंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि मुझे 1987-88 का चुनाव याद आ जाता है। गर्मी पड़ रही थी, मेरे पिताजी के जाने के बाद राजीव जी ने मुझे आपके बीच भेजा था। हमारे खिलाफ आंधी थी । आपने मुझे हरियाणा में सबसे ज्यादा मतों से जिताकर भेजा। तीन तीन पीढ़ियां बीत गई लेकिन आपका प्यार वैसे ही बना रहा। आपने अंबाला से मुझे वापस बुलाकर फिर इतनी बड़ी जीत दिलाई। कालांवाली ने 43 हजार मतों से जिताकर भेजा। काम खत्म नहीं हुआ है। अब हरियाणा की बारी है। हम सब आपके दरबार में खड़े हैं । कुमारी सैलजा ने कहा कि एक तो भगवान और वाहेगुरू के सामने हाथ जोड़े जाते हैं या फिर जनता के दरबार में जोड़े जाते हैं। मुझे जो मार्जिन देकर भेजा अब शीशपाल का मार्जिन 50 हजार होना चाहिए।

कांग्रेस सत्ता में आकर सभी गारंटियां करेगी पूरी : कुमारी सैलजा
Skip to content