जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो : राजनाथ

धनबाद (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर गुरुवार को धनबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर चुटकी लेते हुए कहा कि जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो है। परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए उन्होंने न सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, बल्कि विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर बरसे। कोयलांचल धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पर राजनाथ ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को लेकर कहा, मुख्यमंत्री प्रदेश का नेता होता है और उस मुख्यमंत्री को जेल की हवा खानी पड़ी और वो भी भ्रष्टाचार के आरोप में। उन्होंने कहा कि राजनीति ऐसे नहीं चलती । राजनीति लोक लाज और मर्यादा से चलती है। उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। साथ ही कहा कि वो (राहुल गांधी) विदेश जाकर लगातार भारत की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही भारत में लंबे समय तक कांग्रेस की हुकूमत रही हो लेकिन जब भी हमारी सरकार (भाजपा) विदेश गई, वहां भारत का सिर ऊंचा करने का काम किया। राजनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक भाषण का जिक्र करते हुए विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने (राजीव गांधी) कहा था कि हम जनता के लिए राजकोष से 100 पैसा भेजते है, तो बड़ी मुश्किल से 15 पैसा आमजनों तक पहुंचता है और 85 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि उसके बावजूद कांग्रेस ने कभी भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं किया जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने पहले ही कैबिनेट की बैठक में भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की अपनी मंशा को साफ कर दिया था। यही कारण है कि आज हमारी सरकार केंद्र से यदि 100 पैसा जरूरतमंदों के लिए भेजती है तो 100 का 100 पैसा उन जरूरतमंदो की जेब तक पहुंच जाता है। राजनाथ ने कहा कि यदि देश में वन नेशन वन इलेक्शन सिस्टम को लागू कर दिया जाए तो जनता की गाड़ी कमाई के चार लाख करोड़ रुपए की बचत हो जाएगी। किसानों को लेकर कहा कि हमारी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के हर छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। अंत में उन्होंने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और धनबाद विधायक राज सिन्हा को अपने समक्ष खड़े कर धनबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि धनबाद की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में धनबाद की छह की छह सीट भाजपा को जीता कर देती है और झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो वे एक बार पुनः धनबाद की धरा पर आकर शीश झुकाते हुए यहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। इससे पूर्व राजनाथ हेलीकॉप्टर से सीधे धनबाद के बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे।

जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो : राजनाथ
Skip to content