रंगिया (विभास) । रंगिया के धार्मिक स्थलों पर फिर चोरी होने की घटना सामने आई है। इस बार रंगिया के चेनिमारा में एक ही रात को दो नामघरों में चोरों ने सफाई अभियान चलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले श्री श्री बंशी गोपाल सत्र में प्रवेश कर कीमती सामानों की तलाश में जुट गए। इस दौरान उन्होंने 26 सोने के फूल, 150 चांदी के फूल और एक भागवत ग्रंथ सहित नगद 25 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। इसके आलावा चोरों ने मंदिर के आसपास तोड़फोड़ भी की। बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में खबर पाकर चोरों को पकड़ने की कोशिश की परंतु चोर तेज रफ्तार से फरार हो गए। दूसरी ओर उसी रात को उक्त नामघर के पास ही स्थित चेनिमारा मध्यचुआ नामघर में भी चोरी की घटना हुई। चोरों ने नामघर से कई गमछे चोरी कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।