उत्तर रंगिया छात्र संघ का विशेष अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

रंगिया ( विभास ) । उत्तर रंगिया क्षेत्र में हाईस्कूल मैट्रिक परीक्षा और उच्चतर माध्यमिक अंतिम परीक्षा में गौरव अर्जित करने वाले सभी उत्कृष्ट छात्रों और छात्राओं का अभिनंदन किया गया। आरिमत्तों विद्यापीठ हाई स्कूल के सभागार में आयोजित एक विशेष अभिनंदन समारोह में 40 छात्रों को सम्मानित किया गया। उत्तर रंगिया छात्र संघ के अध्यक्ष सपन कलिता की अध्यक्षता में आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह का शुभारंभ कर आरिमत्तों विद्यापीठ हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नयन ज्योति दास ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कहा कि अभिनंदन ग्रहण करने से छात्रों की जिम्मेदारियां समाप्त नहीं हो जाती बल्कि सभी को समाज एवं जातीय जीवन के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि प्रतियोगिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सभी विद्यार्थियों का उद्देश्य समर्पण, एकता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना है। वहीं अभिनंदन समारोह में उपस्थित कामरूप जिला छात्र संघ के मुख्य सचिव तौफीकुर रहमान ने सभी छात्रों से सामाजिक रूप से जिम्मेदार होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छात्र न केवल पाठ्यपुस्तकों की शिक्षा के लिए बल्कि समाज की भलाई के लिए भी जिम्मेदार होना चाहिए। छात्र छात्राओं को केवल सरकारी नौकरी की उम्मीद न कर स्व-रोजगार मुखी होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर रंगिया हायर सेकेंडरी स्कूल के सहायक शिक्षक नुरुल अमीन ने कहा कि छात्र छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त करें ताकि वे सामाजिक रूप से जिम्मेदार बनें और अपने माता पिता को वृद्धाश्रम में न छोड़े। उन्होंने कहा कि सिर्फ नंबर हासिल करना ही किसी छात्र की योग्यता का पैमाना नहीं है । सम्मान समारोह के बाद उत्तर रंगिया छात्र संघ का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। रंगिया आंचलिक छात्र संघ के सचिव नवज्योति कुमार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में कंकन कलिता को अध्यक्ष, सकील अहमद को महासचिव, अस्माउन हुस्ना बेगम को शिक्षा सचिव, बिलकिस बेगम को वित्त सचिव के रूप में लेते हुए 35 सदस्यों की एक कार्यवाहक समिति का गठन किया गया। समारोह में कामरूप जिला छात्र संघ कार्यालय सचिव बुबुल अली, कार्यकारी सदस्य श्यामंत कलिता, राजकुमार कलिता, पूर्व छात्र नेता न्यूटन कलिता उपस्थित रहे।

उत्तर रंगिया छात्र संघ का विशेष अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न
Skip to content