रंगिया : असम लेखिका समाज की जिला इकाई का वार्षिकोत्सव संपन्न

रंगिया (विभास) । असम लेखिका समाज कामरूप जिला समिति का वार्षिकोत्सव रविवार को रंगिया के सेप्टी स्थित जल सिंचाई विभाग के परिदर्शन बांग्ला में एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के तहत एक आम सभा आयोजित की गई। जिसका शुभांरभ संगठन के कामरूप जिला समिति की अध्यक्षा सविता बर्मन मजूमदार द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। वहीं असम लेखिका समाज की अध्यक्षा पदुमी गोगोई की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दिनमणि भंडार कायस्थ, सेवानिवृत अध्यापक पविन कलिता, रंगिया के महकमाधिपति देवाशीष गोस्वामी सहित बहुत से गणमान्य लोगों ने भाग लिया। नारी का अधिकार, उत्तरण लेखिका समाज द्वारा समाज के प्रति दिए गए योगदान आदि के बारे में उपस्थित लोगों द्वारा मूल्यवान भाषण दिए गए। दूसरी ओर बैठक में स्मृति ग्रंथ जिकेरिर के साथ गोल्पोर आरे आरे शीर्षक ग्रंथ का विमोचन किया गया। बैठक में आयोजित सत्रिया नृत्य, बिहू नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

रंगिया : असम लेखिका समाज की जिला इकाई का वार्षिकोत्सव संपन्न
Skip to content