जोरहाट के कलमकार नामक साहित्यिक संस्था की स्थापना

जोरहाट / विश्वनाथ (विभास)। असम राज्य के जोरहाट जिले में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार तथा साहित्यिक गतिविधियों में एक नए आयाम जोड़ते हुए साहित्यकार ममता गिनोड़िया के नेतृत्व में नवागंतुक कलमकारों के लिए जोरहाट के कलमकार की नामक साहित्यिक संस्था का बुधवार (18 सितंबर) को स्थापना की गई। जानकारी के अनुसार संस्थापक अध्यक्ष ममता गिनोड़िया के नेतृत्व में यह एक ऐसा साहित्यिक मंच तैयार किया है जो जोरहाट के नवांकुर रचनाकार को अपनी स्वरचित रचना पढ़ने के लिए एक सशक्त मंच की बहुत आवश्यकता होती है जो अपने मन की बात मंच को दे सके। इन सभी रचनाकारो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस मंच को बनाया गया। इस मंच में रुनू बरुवा को प्रभारी, जयश्री शर्मा को अध्यक्ष, सरिता सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया और संरक्षक के लिए जिमी मोदी को ममता गिनोड़िया ने पद चुनाव किया। एम डीज होटल में इस मंच की स्थापना हुई इस मंच के उद्देश्य की जानकारी गिनोड़िया ने दी जिसकी उपस्थित महानुभावों ने सराहना की तथा कहा भविष्य में सबके लिए यह कारगर सिद्ध होगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से की गई जो कि प्रसिद्ध गायिका वंदना मिश्रा ने मधुर आवाज में गाकर सम्मोहित किया। संस्थापिका ममता गिनोड़िया ने अध्यक्ष जयश्री शर्मा कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए कहा और उन्हीं के अनुसार सब ने अपने अपने विचार भी रखें काव्य पाठ करने वालो में जयश्री शर्मा, ज्योति अग्रवाल, शमा जैन सिंघल, सरिता सिंह, कांति करनानी, सुशीला मालू, सुनिता धीर, ममता गिनोड़िया, सुमन भड़ेच, किरण सोमानी सविता ढंढारिया, प्रतिमा भडेच, विमला शर्मा, सुभद्रा शर्मा, वंदना मिश्रा ने बहुत ही शानदार काव्य पाठ किया। संस्थापिका ममता गिनोड़िया ने कहा यह मंच निःशुल्क मंच हैं इस के लिए कोषाध्यक्ष पद की आवश्यकता नहीं है। इस मंच से जुड़ने के लिए नवागंतुक नवलेखक संस्थापक अध्यक्षा के मोबाइल नंबर 9435610538 से संपर्क करे।

जोरहाट के कलमकार नामक साहित्यिक संस्था की स्थापना
Skip to content