वाराणसी, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निदेर्शानुसार, वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा के कोनिया क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी जा रही है । इसी क्रम में रविवार को क्षेत्र के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने 103 परिवारों को राहत सामग्री बाँटी । इस अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा कि योगी सरकार पी ड़ितों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए योगी सरकार तत्पर है। बाढ़ पीड़ितों का दर्द सरकार समझती है। हर पीड़ित परिवार तक राहत सामग्री पहुँचेंगी। जो लोग सामग्री वितरण से वंचित रह गए, उनके लिए विधायक ने लेखपाल व कानूनगो को निर्देशित किया की नाम नोट कर उनके घर तक राहत किट पहुंचाई जाए। इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से उनका हाल- चाल जाना। तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। जिन परिवार के घर राहत सामग्री पहुँची है, उनके पास पीने के लिए साफ पानी भी पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक परिवार को किट में दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, तेल, आलू, बिस्किट, तौलिया, साबुन, सेनेटरी पैड, लाई, भुना चना, गुड़, मोमबत्ती, माचिस, तिरपाल आदि जरूरी सामग्री योगी स- रकार ने भेजवायी है। इस कार्यक्रम में भाजपा महानगर मंत्री दिलीप साहनी, मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, दीपक मौर्य, रोहित जायसवाल, लकी भारद्वाज, विजय सोनकर आदि ने भी भागीदारी की।