कोकराझाड़ ( हिंस) । आज दिन के 11 बजे कोकराझाड़ जिले के फकीराग्राम थाना के अंतर्गत बिंदाचारा जल जीवन मिशन योजना का उद्घाटन गांव के गांवबूढ़ा और विसीडीस चेयरमैन ने किया। इसके बाद बिंदाचारा जल जीवन मिशन के समिति को सौंपा गया। साथ ही इस जल जीवन मिशन के जल मित्र को एप्वाइंटमेंट पत्र दिया गया। यहां एक स्पेशल गांव सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस सभा को पी एच ई के इंजीनियर और जल जीवन मिसान के नोडल अधिकारी मनोज नंदी उपस्थित थे ।