रंगिया (विभास) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंर्तगत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा रंगिया के विधायक भवेश कलिता के सौजन्य से विभिन्न सेवामूलक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा के उत्तर कामरूप जिला समिति और युवा मोर्चा के सहयोग से रंगिया महकमा सिविल अस्पताल में एक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा रंगिया के स्थानीय विधायक भवेश कलिता ने भाग लेते हुए अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और नर्सों का अभिनंदन किया। उन्होंने अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वैश्य सहित अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नीलमणि कलिता, डॉ. तिलक कुमार, डॉ. कुलदीप ठाकुरिया, डॉ. इफ्तिकार हुसैन, डॉ. पापोरी दास और अस्पताल के कर्मचारी अमूल्य वैश्य का फुलाम गामोछा से अभिनंदन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के अंश स्वरूप विधायक कलिता ने अस्पताल में मौजूद कई रोगियों से बातचीत की और मरीजों के बीच फल मूल का वितरण किया। इस मौके पर भाजपा उत्तर कामरूप जिला समिति के अध्यक्ष सुबल पाल सहित पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।