गुवाहाटी (विभास)। बीएसएनएल असम दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पानबाजार, गुवाहाटी में दिनांक 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ केंद्रीय स्तर पर दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में हिंदी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के रूप में दिनांक 14 और 15 सितंबर को मनाया गया। जिसका शुभारंभ भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हुआ। इसके बाद राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार केंद्रीय सरकार के हर कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा जाएगा। इस बार का हिंदी दिवस विशेष है क्योंकि 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा द्वारा हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किए जाने के 75 वर्ष पुरे हो रहे हैं और इसलिए इस बार हम इसे राजभाषा हीरक जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बीएसएनएल के असम परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती रूपा पॉल चौधरी और आमंत्रित अतिथि श्रीमती शर्मिला ताई सहायक निर्देशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन बीएसएनएल भवन, पानबाजार में किया। इस उद्घाटन समारोह में प्रधान महाप्रबंधक (मोबाइल) विपुल अग्रवाल, प्रधान महाप्रबंधक (सीएफए) सत्येन डेका, वरिष्ठ महाप्रबंधक (प्रशा.) जीतेन्द्र बहादुर सिंह, महाप्रबंधक (ई.बी) वारा प्रसाद काला, मुख्य अभियंता (विद्युत) विजय कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता (सिविल) अमन जैसवाल तथा सर्किल कार्यालय और कामरूप दूरसंचार जिला के कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे। इस बार हिंदी पखवाड़े के दौरान प्रोत्साहन स्वरुप विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए आयोजित की गई है। असम सर्किल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बीएसएनएल मार्केटिंग से संबंधित स्लोगन – लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । उद्घाटन समारोह में कार्यालय के श्रीमती इमोन बोरा भट्टाचार्य ने एक सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुरुवात किया । इसके बाद रमेश कुमार (इ.इ सिविल) ने एक सुंदर कविता पाठ किया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक. वरिष्ठ महाप्रबंधक (प्रशा.), मुख्य अभियंता विद्युत और आमंत्रित अतिथि आदि ने भाषण दिए ।